home page

वाराणसी : लहरतारा आटा मिल से तीन करोड़ की जालसाजी मामले का कैंट पुलिस ने किया पर्दाफाश, आराेपित गिरफ्तार

 | 

— बिहार कैमूर जिले के मोहनिया से आरोपित एरिया सेल्स मैनेजर को दबोचा,किराये के मकान में छिप कर रह रहा था

वाराणसी,16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी लहरतारा स्थित एक आटा मिल से तीन करोड़ रूपये की जालसाजी मामले में कैंट पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रयागराज निवासी एरिया सेल्स मैनेजर अरविंद कुमार केसरी को बिहार के मोहनिया से धर दबोचा। शुक्रवार को कैंट थाना प्रभारी ने आरोपित को मीडिया के सामने पेश कर पूरे मामले की जानकारी दी।

कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र ने बताया कि नितिन मित्तल पुत्र सुशील कुमार मित्तल की लहरतारा में गनपतराय केवलराम एग्रोगेट एलएलपी नाम से आटा मिल है। उनके आटा मिल में मूल रूप से प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के चक गरीब दास निवासी अरविंद कुमार केसरी एरिया सेल्स मैनेजर पद पर काम करता था। नि​तिन मित्तल ने कैंट थाने में तहरीर दिया था कि उनके आटा मिल में काम करने वाले अरविन्द कुमार केशरी और दो अन्य लोगों ने फर्जी बिल तैयार कर लगभग दो से तीन करोड़ रुपये गबन कर लिया। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था । थाना कैण्ट की टीम विवेचना अधिकारी राम केवल यादव के नेतृत्व में उसकी लगातार तलाश कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सतर्कता, कुशल रणनीति और साइबर सेल की तकनीकी मदद से पता चला कि आरोपित इस समय बिहार के मोहनिया में किराए के मकान में रह रहा है। बीते गुरूवार की शाम पुलिस टीम ने मोहनिया स्थित शुभम मोटर के पास राकेश उर्फ डबलू कुमार पटेल के मकान में छापेमारी कर आरोपित अरविंद कुमार केसरी को दबोच लिया। आरोपित की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र (थाना कैण्ट), विवेचना अधिकारी राम केवल यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह, कांस्टेबल राजू शाह और सर्विलांस सेल के कांस्टेबल बृजेश शामिल थे। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी