ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक को मिली राहत, साइबर सेल ने वापस कराए 7 हजार रुपये
मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। काम दिलाने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए युवक को थाना विंध्याचल की साइबर सेल टीम ने बड़ी राहत दिलाई है। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से पीड़ित के खाते में ठगे गए पूरे 7 हजार रुपये वापस करा दिए गए।
कांतित थाना विंध्याचल निवासी कुमार गौरव चौरसिया ने 22 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे ऑनलाइन 7 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिकायत पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल थाना विंध्याचल ने मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद साइबर सेल टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित की पूरी धनराशि उसके खाते में वापस करा दी। रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने शनिवार को थाने पहुंचकर पुलिस व साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए आभार जताया। इस मौके पर साइबर सेल टीम ने पीड़ित को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए और लोगों को इस तरह की ठगी से सतर्क रहने की अपील की। कार्रवाई करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अविनाश प्रकाश राय (थानाध्यक्ष विंध्याचल), उपनिरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा (प्रभारी साइबर सेल) और आरक्षी विपुल कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

