home page

गोवंश लदे ट्रक हादसा मामले में दो गो तस्कर गिरफ्तार

 | 
गोवंश लदे ट्रक हादसा मामले में दो गो तस्कर गिरफ्तार


मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में 14 जनवरी को गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रविवार को पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। हादसे में 34 गोवंशीय पशुओं से लदा ट्रक वन दरोगा की कार से टकराकर टेसुआ नाले में पलट गया था, जिसमें गंभीर रूप से घायल 14 पशुओं की मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए थे।

वन दरोगा अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के केबिन से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ट्रक खलासी तक पहुंची।

थानाध्यक्ष भारत सुमन के अनुसार पुलिस टीम मध्यप्रदेश के रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव पहुंची, जहां से ट्रक खलासी मनोज सिंह को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने पटेहरा मझियार निवासी पंकज तिवारी उर्फ लल्लू का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने पंकज तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपिताें ने पूछताछ में बरदहा घाटी से गोवंशीय पशुओं को ट्रक पर लदवाकर बिहार भेजने की बात कबूल की है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर दोनों आरोपिताें को जेल भेज दिया गया है। फरार ट्रक चालक अमजद की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा