home page

साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में लौटाए 15 हजार रुपये

 | 
साइबर सेल ने पीड़ित के खाते में लौटाए 15 हजार रुपये


मीरजापुर, 21 जनवरी (हि.स.)। थाना कछवां की साइबर सेल ने गलती से अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुई 15 हजार रुपये की धनराशि वापस कराकर पीड़ित को राहत पहुंचाई हैं।

साइबर सेल के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि रामापुर निवासी मिथलेश कुमार मौर्या ने 26 अक्टूबर 2025 को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे भूलवश 15 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना कछवां की साइबर सेल टीम ने तत्काल जांच शुरू की।

क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने संबंधित बैंक से समन्वय स्थापित कर पूरी धनराशि पीड़ित के खाते में वापस कराई। राशि वापस मिलने पर पीड़ित मिथलेश कुमार मौर्या ने थाने पहुंचकर पुलिस और साइबर सेल टीम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अमरजीत चौहान और प्रभारी साइबर सेल धर्मेंद्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा