home page

संभल : महंत को धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 | 
संभल : महंत को धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज


संभल, 14 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद संभल के नैमिषारण्य तीर्थ के महंत बालयोगी दीनानाथ को फोन पर धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।

कोतवाली प्रभारी गजेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि यह धमकी आजमगढ़ जिले से विश्व हिंदू परिषद का मंत्री बताकर दी गई थी। यह पूरा मामला प्राचीन भुवनेश्वर तीर्थ पर रह रहे साधु रूपी उमाशंकर सिंह के जेल जाने से जुड़ा है। महंत ने बीते शनिवार को धमकी से संबंधित 15 मिनट की रिकॉर्डिंग के साथ एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। 10 दिसंबर को थाना रायसत्ती क्षेत्र के गांव खानपुर खुम्भार स्थित भुवनेश्वर तीर्थ की भूमि का दुरुपयोग करने के आरोप में साधु के रूप में रह रहे उमाशंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्हें शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया, जिसके बाद संभल एसडीएम रामानुज ने न्यायालय में पेशी के उपरांत उमाशंकर सिंह को जेल भेज दिया था।

12 दिसंबर की रात उमाशंकर सिंह के मोबाइल नंबर से महंत बालयोगी दीनानाथ को धमकी मिली। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को आजमगढ़ के हिंदू संगठनों में अध्यक्ष या मंत्री बताया। उसने महंत को जेल भिजवाने और जमानत न होने पर संभल से गोरखपुर या मठ आने पर 'देख लेने' की धमकी दी। महंत बाल योगी दीनानाथ नाथ संप्रदाय से जुड़े हैं। महंत और धमकी देने वाले शख्स के बीच लगभग 15 मिनट तक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। महंत बालयोगी दीनानाथ ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar