home page

ब्लैकमेल और बेवफाई से तंग आकर कुल्हाड़ी मारकर की थी तीसरी पत्नी की हत्या

 | 
ब्लैकमेल और बेवफाई से तंग आकर कुल्हाड़ी मारकर की थी तीसरी पत्नी की हत्या


दूसरी पत्नी को राजदार होने व उसके बेटे को लकड़ियां लाने का मिला दंड

झांसी, 19 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में मिनर्वा चौराहे के पास नीले बक्से में मिली जली हुई महिला की लाश के प्रकरण से पुलिस ने महज 18 घंटों में खुलासा करते हुए मुख्य हत्यारोपित, दूसरी पत्नी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण ब्लैकमेलिंग व पार्लर मालिक से बात करने का संदेह बताया गया। इसी संदेह के चलते रिटायर्ड रेलकर्मी ने तीसरी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर आग से जलाकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया था। मृतका की लाश जलाने के लिए हत्यारोपित रिटायर्ड रेलकर्मी की दूसरी पत्नी का पुत्र लकड़ियां लाया था। पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित रामसिंह, उसकी दूसरी पत्नी गीता तथा पुत्र नितिन को भी गिरफ्तार कर लिया। रामसिंह ने बताया कि प्रीति किसी और फौजी के संपर्क में आ गई थी। उससे दूरियां बनाने लगी थी। इसलिए उसने प्रीति को ठिकाने लगा दिया।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 17/18 जनवरी की रात थाना कोतवाली पुलिस ने एक लोडर चालक की सूचना पर मिनर्वा चौराहे से लोडर में एक नीले रंग का बक्सा बरामद किया था। लोडर चालक से पूछताछ के बाद पुलिस ने रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी नन्दनपुरा निवासी रामसिंह परिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। रामसिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली पत्नी गीता है जो नंदनपुरा में ही रहती है, उसकी दूसरी पत्नी गीता मिनर्वा चौराहा के पास फूटा चोपड़ा में अपने पुत्र नितिन के साथ रहती है। यह उसकी तीसरी पत्नी प्रीति थी। रामसिंह ने बताया कि वह तीनों को बराबर से खर्चा देता था लेकिन प्रीति उसे लगातार ब्लैकमेल करने लगी थी। उसने प्रीति को लहर की देवी मंदिर के पास ब्रम्हनगर में किराए से कमरा दिलाया था। उसने बताया कि प्रीति के ब्लैकमेल होने से परेशान होकर उसने दो साल पहले ही प्रीति की हत्या की साजिश रच ली थी, लेकिन कभी मौका नहीं मिला। उसने बताया कि आठ जनवरी की रात उसने प्रीति की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को ठिकाने लगाने के लिए बॉक्स और आग से जलाने के लिए अपनी दूसरी पत्नी गीता के लड़के नितिन से लकड़ी मंगवाई थी। घर में ही प्रीति के शव को बॉक्स में जलाकर राख कर दिया था। उसके बाद मौका लगते ही 17/18 जनवरी की रात लोडर में बक्सा रखकर उसे ठिकाने लगाने जा रहा था। पुलिस ने रामसिंह की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर उसकी दूसरी पत्नी गीता और उसके पुत्र नितिन को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या के बाद सिर मुंडवाया

हत्या करने के बाद रामसिंह को पछतावा हुआ। इसके बाद उसने अपना मुंडन भी कराया और कई बार कोशिश की कि प्रीति के शव की राख और अस्थियाें काे प्रवाह किया जाए लेकिन निकल नहीं सका था।

प्रीति का नहीं कोई पति

रामसिंह ने बताया कि प्रीति की कोई शादी नहीं हुई थी। प्रीति को अपनी पत्नी का दावा करने वाले राजकुमार से भी प्रीति ने शादी नहीं की थी वह सिर्फ उसके साथ रखैल के रूप में रह रही थी। रामसिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में राजकुमार ने थाना कोतवाली में उसके व प्रीति के खिलाफ उसे भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब वह और प्रीति दो दिन थाना कोतवाली में बंद रहे थे। प्रीति ने न्यायालय में बयान दिया था कि राजकुमार से उसका कोई लेना देना नहीं,वह रामसिंह को अपना पति मानती है और उसी के साथ रहेगी। इसके बाद रामसिंह और प्रीति ब्रम्हनगर में किराए से कमरा लेकर रहने लगे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया