home page

बांदा : कैदी फरार मामले में 4 पुलिस कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज

 | 
बांदा : कैदी फरार मामले में 4 पुलिस कर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज


बांदा, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा एक बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। फरार कैदी अतुल सिंह उन्नाव का रहने वाला है और पेशे से शातिर टप्पेबाज बताया जा रहा है। उस पर चार पहिया वाहन के साथ पेट्रोल पंप पर आठ गैलन में डीजल भरवाकर बिना भुगतान किए गाड़ी लेकर फरार होने का आराेप है। पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह छत से कूदकर घायल हो गया, जिससे उसका पैर टूट गया। इसी उपचार के लिए उसे 17 नवंबर 2025 को जिला कारागार से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।

सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक ने सोमवार को बताया कि एक दिन पूर्व रविवार 7 दिसंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे कैदी अतुल सिंह अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। उसकी सुरक्षा में हेड कांस्टेबल सौरभ यादव, अजय सिंह, मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह लगाए गए थे। इस मामले में की जानकारी रिज़र्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव ने उच्चाधिकारियों को दी। मामले की प्रारंभिक जांच में लापरवाही मिलने पर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं कैदी और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। फरार आराेपित कैदी काे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की गई है और कई टीमें उसकी गिरफ्तारी में जुटी हैं। जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

मामले में चिल्ला थानाध्यक्ष अनूप दुबे ने बताया कि आराेपित पुलिस कर्मियाें से पूछताछ और तहरीर के अनुसार हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और हेड कांस्टेबल शत्रुधन भोजन के लिए कमरे पर गए थे। उस दौरान कैदी की सुरक्षा सौरभ यादव और अजय सिंह के जिम्मे थी। लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी वापस लौटे तो न कैदी मिला और न ही उसकी सुरक्षा में तैनात दोनों सिपाही। वार्ड में पूछताछ पर पता चला कि कैदी मौका पाकर निकल चुका है। बाद में फोन पर दोनों पुलिस कर्मियों ने सिर्फ इतना कहा कि कैदी भाग गया है, उसकी तलाश कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह