बरेली में ग्राहकों नकली जूता बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार
बरेली, 8 दिसंबर (हि.स.) । संजय नगर स्थित निहाल स्पोर्ट्स पर सोमवार को बारादरी पुलिस की दबिश में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। वर्षों से ग्राहक जिन्हें असली ब्रांडेड जूते समझकर खरीद रहे थे, वह दरअसल सस्ते नकली जूते निकले। पुलिस ने दुकान मालिक मोहम्मद निहाल को गिरफ्तार कर न्यू बैलेंस (एनबी) ब्रांड के नाम पर बिक रहे नकली जूतों का भारी जखीरा बरामद किया।
थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि माेहम्मद निहाल सस्ते जूतों पर एनबी कंपनी का लोगो लगाकर उन्हें 1800 से 2500 रुपये में बेचता था, जबकि असली ब्रांड के जूतों की कीमत 5 हजार से 30 हजार रुपये तक होती है। ग्राहक जब कीमत पर सवाल करते तो वह उन्हें सीधे कंपनी से माल मंगाने व जीएसटी बचाने का झांसा देता था। मामला तब खुला जब खरीद के कुछ दिनों बाद जूतों में खराबी आने लगी और ग्राहक कंपनी की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने लगे। शिकायतें बढ़ने पर कंपनी के अधिकारी अंकित सिंह ने मौके पर जांच की और धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाजार में ऐसे अन्य कारोबारियों की भी जांच की जा रही है, जो नकली सामान को ब्रांडेड बताकर ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार

