सोनभद्र में दाे तस्कर गिरफ्तार, 25 लाख की हेरोइन जब्त
सोनभद्र, 21 जनवरी (हि.स.)। जिले की राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दाे तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्ताें के पास से 248 ग्राम हेरोइन बरामद किया हैं, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है।
एडीशनल पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बुधवार को बताया की मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम मंगलवार रात्रि में मेहुड़ी सजौर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दाैरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से टीम को 248 ग्राम हेरोइन, दो मोबाइल और 1300 रुपये नगद बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ग्राम चैनपुर निवासी अटल बिहारी यादव और ग्राम साेनारी निवासी दीपक कुमार भारती बताया है। अभियुक्ताें ने बताया कि वह लाेग मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। बरामद मादक पदार्थ हेरोइन लखनऊ से ला रहा था, जिसे पीने वालों को बेचना था। काफी समय से वह लोग इस धंधे में लिप्त हैं। पुलिस ने माल को जब्त करते हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार्रवाई की जा रही है।----------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी

