home page

मुठभेड़ में हमलावर ग्राम प्रधान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

 | 
मुठभेड़ में हमलावर ग्राम प्रधान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


मुठभेड़ में हमलावर ग्राम प्रधान गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


फिरोजाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में जानलेवा हमले के आरोपित ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने शनिवार को बताया कि आशीष ने थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी कि दूध लेने जाते समय जलालपुर निवासी अभियुक्त ग्राम प्रधान मुलतान सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर, अभियुक्त मुलतान सिंह ने दोबारा 15 जनवरी को अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित आशीष के ऊपर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर किया था।

उन्होंने बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्तगण नगला पोहपी रोड से एनएच-19 की ओर मोटर साइकिल से आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो मोटर साइकिल सवार एक संदिग्ध ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। इस दौरान चालक मोटर साइकिल को लेकर मौके से भाग गया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक लाइसेंसी राइफल 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 06 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त की पहचान वांछित अभियुक्त मुलतान सिंह के रुप में हुई है जो कि वर्तमान में ग्राम प्रधान है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागे अभियुक्त की पहचान जलालपुर निवासी सोनू के रुप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज गिरफ्तारी के लिए प्रभावी दबिश दी जा रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़