आशा वर्कर ने युवक पर बहाने से बुलाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज
मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में रहने वाली आशा वर्कर को रामपुर के युवक ने बहाने से अपने किराये के मकान में बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल किया और 3.85 लाख रुपये भी हड़प लिए। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर शनिवार को आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि वह गर्भवती महिलाओं को लेकर मूंढापांडे सीएचसी में जाती है। वहां उसकी मुलाकात रामपुर जिले के टांडा थाना क्षेत्र के परसुपुरा निवासी मो. हसन से हो गई थी। आरोपित ने आशा वर्कर से बताया कि वह गरीब लड़कियों की शादी में सरकार से अनुदान दिलाने का काम करता है। आरोपित ने पीड़िता से कहा कि वह उसकी नौकरी दिल्ली में लगवा देगा। आरोपित ने पीड़िता से नजदीकियां बढ़ा लीं। 16 दिसंबर 2022 को मो. हसन ने कॉल कर उसे कटघर क्षेत्र के एकता विहार कॉलोनी में बुला लिया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने यहां उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इस बहाने आरोपित ने पीड़िता से 3.85 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद भी आरोपित ने वीडियो डिलीट नहीं किया। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

