home page

मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दाे शातिर चाेर गिरफ्तार, गोली लगी

 | 
मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दाे शातिर चाेर गिरफ्तार, गोली लगी


मुठभेड़ में अंतरजनपदीय दाे शातिर चाेर गिरफ्तार, गोली लगी


फिरोजाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जिले के थाना टूण्डला पुलिस टीम ने शनिवार को मुठभेड़ में लूट, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले जनपद एटा के दाे अंतरजनपदीय शातिर चाेराें काे गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार काे बताया कि थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ शनिवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि निहाल सिंह की पुलिया बाईपास के पास एक बिना नम्बर प्लेट ऑटो खड़ा है, जिसमें दाे संदिग्ध व्यक्ति हैं। यह लाेग चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देनें की फिराक में है।

सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो संदिग्ध युवकाें ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। दाेनाें काे गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से दाे अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दाे खोखा कारतूस, 10,020 रुपये व एक ऑटो (बिना नम्बर प्लेट) बरामद हुआ हैं। घायल अभियुक्तों की पहचान जनपद एटा निवासी रवि उर्फ रविया और किताब सिंह के रुप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्त रवि उर्फ रविया व किताब सिंह 08 सितंबर 2025 को थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में वांछित हैं। अभियुक्त रवि के विरुद्ध जनपद एटा, कासगंज, हाथरस एवं जनपद अलीगढ़ के विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं में करीब 16 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त किताब सिंह के विरुद्ध जनपद एटा व जनपद आगरा के विभिन्न थानों में छह अभियोग पंजीकृत हैं। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़