गौशाला में पांच गोवंशों की मौत पर पशु चिकित्सक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज
बस्ती, 17 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के एक गौशाला में पांच गोवंशों की मृत्यु पर गौशाला संचालिका ने पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना नगर में शनिवार को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ग्राम रानीपुर स्थित गौशाला की संचालिका विद्या सिंह ने थाना नगर में तहरीर देते हुए बताया कि उनके गौशाला में कुल 16 गोवंश हैं। 15 जनवरी को गौशाला में एक गाय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इलाज के लिए मरवटिया में तैनात पशु चिकित्सक को सूचना दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे। आरोप है कि डॉक्टर ने फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार के माध्यम से दवाएं भिजवा दीं और मिश्रित इंजेक्शन लगवाया गया।
गलत दवा और उपचार के बाद सभी गोवंशों की हालत बिगड़ गई, जिनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि शेष की हालत गंभीर है। इस घटना से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। संचालिका ने इसे घोर लापरवाही बताते हुए पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपितों का लाइसेंस रद्द करने और मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराने और क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) अरुण गुप्ता ने बताया कि वह स्वयं मौके पर मौजूद हैं और मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही थाना प्रभारी नगर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी

