home page

बरेली में बुजुर्ग ने की एसएसपी आफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश, इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

 | 
बरेली में बुजुर्ग ने की एसएसपी आफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश, इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप


बरेली में बुजुर्ग ने की एसएसपी आफिस के बाहर आत्मदाह की कोशिश, इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप


बरेली, 21 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के एसएसपी कार्यालय के बाहर बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बुजुर्ग ने आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और बुजुर्ग की जान बचा ली गई। घटना के बाद कुछ देर के लिए एसएसपी कार्यालय परिसर में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

थाना किला क्षेत्र की गढ़ी चौकी निवासी श्रवण शिकायत पत्र लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। वह काफी परेशान और उत्तेजित थे। उनके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल थी। जैसे ही उन्होंने बोतल खोलकर अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बुजुर्ग को सुरक्षित रूप से काबू में लेकर कोतवाली थाने पहुंचाया, जहां कोतवाल सुरेश चंद्र गौतम ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान श्रवण ने एक इंस्पेक्टर समेत दो लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि इन लोगों की मिलीभगत से वह लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा है और शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

बुजुर्ग ने बताया कि लगातार मानसिक उत्पीड़न से वह टूट चुका था, इसी कारण उसने यह कदम उठाया। एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार