ऊना में अफीम–चरस के साथ चार पंजाबी युवक अरेस्ट

 | 

ऊना, 27 मार्च (हि.स.)। टाहलीवाल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बाथड़ी में पुलिस ने इनोवा गाड़ी में सवार चार युवकों को चरस व अफीम सहित पकड़ा है। पुलिस ने गाड़ी में रखी 23.69 ग्राम अफीम व 31.04 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामले में मनीष कुमार (35) निवासी गांव घटारो जिला नवांशहर पंजाब, जगजीत सिंह (32) निवासी घटारो जिला नवांशहर पंजाब, मनप्रीत सिंह (24) निवासी गांव चाहल जिला नवांशहर पंजाब, मनप्रीत (21) निवासी भरोमजारा जिला नवांशहर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात नौ बजे के करीब टाहलीवाल पुलिस टीम ने बाथड़ी में भारत पेट्रोलियम पंप के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पंजाब नंबर की एक इनोवा गाड़ी आई। जिसे पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। पुलिस टीम गाड़ी के दस्तावेज जांच रही थी तो युवक घबरा गए। जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी तो गाड़ी में रखी एक डिब्बी में बरामद हुई। जिसमें चार पोलिथीन के चार पाऊस (लिफाफे) पाए गए। तीन लिफाफो में चरस व एक लिफाफे में अफीम पाई गई। पुलिस ने नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने चरस व अफीम सहित चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल