हरोली में पुलिस की रेड, देसी कट्टा और भुक्कीं बरामद
ऊना, 24 मार्च (हि.स.)। टाहलीवाल व हरोली पुलिस ने नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए पांच स्थानों पर दबिश दी है। जिसमें पुलिस ने दुलैहड़ में एक बैल्डिंग की दुकान से देसी कटटा बरामद किया है। वहीं गोंदपुर जयचंद में जाली नंबर से चल रहा बुलेट मोटरसाईकिल पकड़ा है और हीरा थहड़ा में 108 ग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने तीनों अलग-अलग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत सोमवार को टाहलीवाल पुलिस थाना के तहत चार व हरोली थाना के तहत एक स्थान पर रेड की है। टाहलीवाल पुलिस थाना टीम ने दुलैहड़ में एक बैल्डिंग की दुकान पर दबिश दी। दुकान की तलाशी के दौरान अंदर रखे गददे के नीचे से पुलिस ने देसी कटटा व एक रौंद बरामद किया। पुलिस ने देसी कटटे व रौंद को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में दुकानदार सूरम सिंह निवासी दुलैहड़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दुकानदार की बैकग्राउंड को भी खंगालने में जुट गई है।
टाहलीवाल पुलिस टीम ने गोंदपुर जयचंद में जाली नंबर से चल रहे एक बुलेट मोटरसाईकिल को भी पकड़ा है। पुलिस टीम ने जब गोंदपुर जयचंद स्थित एक पोल्ट्री फार्म में दबिश दी तो वहां एक पंजाब नंबर का बुलेट मोटरसाईकिल खड़ा पाया गया। पुलिस ने जब ई-चालान एप पर बुलेट का नंबर जांचा तो वह मारुति 800 का नंबर पाया गया और उक्त नंबर सर्बजीत सिंह निवासी धुंधा बस्सी के नाम रजिस्डर्ट था। जिस पर पुलिस ने पोल्ट्री फार्म के मालिक संदीप उर्फ लाड़ी निवासी गोंदपुर जयचंद के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
तीसरे मामले में हरोली पुलिस ने हीरा थड़ा में सतनाम सिंह उर्फ सत्ता के पोल्ट्री फार्म पर दबिश देकर 108 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस टीम ने चूरा पोस्त को जब्त कर लिया है। वहीं सतनाम उर्फ सत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने नशा तस्कारों व बिना नंबर प्लेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। अकसर देखने में आया है कि बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहन अपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जा रहे है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में उक्त लोग कैप्चर होते है, लेकिन पर नंबर अंकित न होने से पुलिस को मामले की तह तक जाने में काफी परेशानी होती है। इसी के चलते पुलिस अब बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। बिना नंबर चल रहे वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
----------------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल