फतेहाबाद : महिला से मोबाइल छीनने के मामले में दो गिरफ्तार

 | 
फतेहाबाद : महिला से मोबाइल छीनने के मामले में दो गिरफ्तार


फतेहाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। एक महिला से मोबाइल छीनने के मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए टोहाना पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान दर्शन सिंह पुत्र रोहताश निवासी कबीर कालोनी रोहतक हाल खरकड़ा जिला कैथल व अभिषेक कुमार पुत्र राम संजीवन निवासी जिला रायबरेली, यूपी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयोग किए मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है। थाना सदर टोहाना प्रभारी इंस्पैक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि इस बारे में पुलिस ने 25 मार्च को गांव चंदड़ कलां निवासी महिला मीना देवी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह गांव दशमेश नगर में मिंटू सरदार के फार्म पर मजदूरी के लिए गई थी। शाम को वह मजदूरी करके पैदल वापस अपने घर आ रही थी। पैदल आते हुए वह फोन पर किसी से बात कर रही थी। जब वह गणेश राइस मिल के पास पहुंची तो पीछे से मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। इनमें से एक युवक ने उसके हाथ से उसका मोबाइल फोन छीन लिया और टोहाना की तरफ फरार हो गए। इस मामले में टोहाना पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने आरोपियों के बारे में अहम सुराग जुटाते हुए दोनों को बुवान के ईंट भट्ठे से गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा