home page

सांगानेर खुली जेल से दो बंदी फरार

 | 
सांगानेर खुली जेल से दो बंदी फरार


जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। सांगानेर खुली जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे दो बंदी फरार हो गए। रोल-कॉल के दौरान बंदियों के नहीं मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्हें आस-पास तलाशा गया, लेकिन नहीं मिले। इस पर जेल प्रशासन ने मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गोविंदगढ़ निवासी अर्जुन लाल यादव ने मामला दर्ज करवाया कि झुंझुनूं निवासी किशन उर्फ कृष्ण पुत्र हुकमीचंद और सीकर निवासी सिकंदर पुत्र मंगलचंद मंगलवार को सुबह काम पर गए थे। दोनों परिवार के साथ सांगानेर खुली जेल में निवासी करते है। लेकिन मंगलवार शाम को रोल-कॉल के दौरान दोनों अनुपस्थित रहे। इस पर उनके परिजनों से भी इस बारे में पूछताछ की गई, लेकिन परिजनों ने उनकी जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। इसपर जेल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश