लोहे का फ्रेम उठाते समय हाइड्रा क्रेन का पट्टा टूटा, दो की मौत
गाजियाबाद, 15 दिसंबर (हि.स.)। गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सिबली औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार की शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। लोहे का फ्रेम उठाते समय हाइड्रा क्रेन का पट्टा टूट गया, जिसकी वजह से भारी-भरकम फ्रेम गिर गया तथा दो मजदूर उसके नीचे दब गए।
सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि सिबली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार की शाम को लोहे के भारी भरकम फ्रेम को क्रेन की सहायता से उठाया जा रहा था। इस काम में कई मजदूर लगे हुए थे। उन्होंने बताया कि लोहे का फ्रेम उठाते समय क्रेन का पट्टा टूट गया जिसकी वजह से फ्रेम चार मजदूरों के ऊपर पर गिर गया।उन्होंने बताया कि इस घटना में शाहिद उम्र 20 वर्ष और आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर शाहिद और आजाद अली की मौत हो गई उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं इस घटना के चलते फैक्टरी के बाहर काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा उन्होंने जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

