प्रेम प्रसंग में महिला सहित दो की हत्या, एक अन्य घायल
फतेहपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार दोपहर बाद प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने चाकू से पहले प्रेमी की हत्या कर दी। बाद में बहन के साथ बेहरमी से मारपीट करने लगा, बचाने आई भाभी की गंभीर चोट लग जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
थरियांव थाना क्षेत्र के हस्वा कस्बा निवासी फैजान(45) पुत्र राजू का युवती मन्नू(23) से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। युवती का भाई दिलदार कई बार मना किया। जब दोनों नहीं माने तो आज दोपहर बाद दिलदार ने फैजान की चाकू से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद दिलदार घर पहुंचा और बहन को पीटने लगा। शोरगुल सुनकर युवती की भाभी जिकरा परवीन(25) पति आमिर आकर बचाने की कोशिश करने लगी। दिलदार ने जिकरा परवीन पर भी प्रहार कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजन भाभी जिकरा परवीन व ननद मन्नू को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने जिकरा परवीन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। पुलिस ने आरोपित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना की जांच कर रही है। आरोपित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

