भारी मात्रा में अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर, 31 मार्च (हि.स.)। पुलिस ने रोजा थाना क्षेत्रों से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब एक किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है।
रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस टीम ने रविवार की देर रात रोजा क्षेत्र में पिपिरिया नहर के आगे बम्बा रहीमपुर जाने वाले रास्ते से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक किलो ग्राम से अधिक अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए तस्कर झारखण्ड निवासी प्रदीप कुमार तथा शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र निवासी देवदत्त हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, यह लोग कम कीमत में झारखण्ड से अफीम लेकर आते हैं और दिल्ली व अन्य इलाकों मे बेचते हैं। यह अफीम भी दिल्ली सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा