दो शातिर ठग गिरफ्तार, बड़े नेताओं का नाम लेकर कर रहे थे धोखाधड़ी
-दो मोबाइल फोन बरामद
मीरजापुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दो ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो बड़े राजनेताओं और प्रमुख व्यक्तियों का नाम लेकर लोगों को धमका रहे थे और उनसे अनावश्यक लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल वे वारदात में करते थे।
23 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सरकारी सीयूजी नम्बर 9454400299 पर एक व्यक्ति द्वारा खुद को एक बड़े राजनेता का पुत्र बताकर अनावश्यक लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया गया। इस मामले में शहर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर अमर बहादुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएलजे ग्राउंड के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजन तिवारी, पुत्र मोतीलाल तिवारी व अनुज मौर्या, पुत्र राजेन्द्र मौर्या (निवासीगण बौरिया, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर) के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए, जो धमकी भरे कॉल करने में प्रयुक्त हो रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर सक्रिय सिम कार्ड का उपयोग करते हैं ताकि पकड़ में न आएं। वे बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर लोगों पर दबाव बनाते थे और इसके माध्यम से आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है।
राजन तिवारी का आपराधिक इतिहास
राजन तिवारी के खिलाफ पहले से ही आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, आगजनी, धमकी, आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं।
अनुज मौर्या पर दर्ज मामला
अनुज मौर्या के खिलाफ भी हाल ही में थाना कोतवाली शहर में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

