home page

अवैध शराब के परिवहन और बिक्री में लिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

 | 
अवैध शराब के परिवहन और बिक्री में लिप्त दो आरोपित गिरफ्तार


धमतरी, 21 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए धमतरी पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में आज अवैध शराब के परिवहन और बिक्री में लिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पहली कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने पोस्ट आफिस वार्ड, धमतरी में दबिश दी। मौके पर एक आरोपित को सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपित के कब्जे से शराब व एक साइकिल जब्त की गई। जब्त सामान की कुल कीमत 4,480 रुपये आंकी गई है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना में आबकारी एक्ट की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपित की पहचान श्रीराम ध्रुव, उम्र 39 वर्ष, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है।

दूसरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोलू ढाबा के पास, सिहावा रोड धमतरी में दबिश दी। यहां एक आरोपित को आम जगह पर अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा गया। आरोपित के पास से चार बोतल बीयर व अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 2,530 रुपये है। इस संबंध में सिटी कोतवाली थाना में आबकारी एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। आरोपित की पहचान कौशलराव रणसिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी मराठा पारा, धमतरी के रूप में हुई है। धमतरी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब एवं नशीले पदार्थों से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा