home page

सिरसा: डाक्टर से लाखों की ठगी के दो आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

 | 

सिरसा, 6 जुलाई (हि.स.)। सिरसा के एक डाक्टर से छह लाख 23 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज व राकेश कुमार निवासी कपूरथला पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सिरसा के सूरतगढिय़ा बाजार स्थित हिमाचल नर्सिंग होम के संचालक डा. सुरजीत सिंह ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी।

डॉ. सुरजीत सिंह ने शिकायत में बताया गया कि उन्होंने एक फेसबुक पेज पर विज्ञापन देखा जिसमें कम राशि जमा करने पर करोड़ों रुपये की पेंशन दिलाने का दावा किया गया था। बेवसाइट पर विवरण भरने के बाद डा. सुरजीत सिंह के पास अगल-अलग नंबरों से काल आए और वेबसाइट के माध्यम से अलग-अलग किश्तों में छह लाख 23 हजार रुपये की ठग की गई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि ठगी की राशि कर्नाटका बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुई थी, जो लवप्रीत सिंह निवासी पाड़ा, कपूरथला के नाम था। पूछताछ में सामने आया कि यह खाता आरोपी नीरज कुमार निवासी कपूरथला ने लवप्रीत से झांसे में लेकर खुलवाया और सात हजार रुपये में राकेश कुमार निवासी छतरपुर, मध्यप्रदेश को बेचा। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए नीरज कुमार को कपूरथला से गिरफ्तार किया गया और उसने पूछताछ में राकेश कुमार का नाम उजागर किया। बाद में राकेश कुमार को भी पालकी पैलेस, कपूरथला से दबोचा गया। राकेश ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने उक्त खाता व सिम सुखविंदर सिंह निवासी कपूरथला को दस हजार रुपये में बेचा था। दोनों ठगों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब मुख्य सरगना सुखविंदर की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma