चोरी के अभूषण खरीदने के आरोप में दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 03 अप्रैल (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चेन स्नैचिंग मामले में शामिल गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर सोने-चांदी के अभूषण खरीदने के आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस थाने की एक ईजीपीडी टीम ने पेशेवर चेन स्नैचर किशोर मेधी उर्फ सिंटू, दीपांकर कर्माकर उर्फ बाबू और आमिर अली को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने पानबाजार के लखटोकिया से दो आभूषण दुकानों में अभियान चला कर भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण को बरामद किया है।
चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपितों से आभूषण खरीदने के आरोप में पुलिस ने अभियान के दौरान ज्वेलरी के दोनों दुकान मालिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हेमंत आनंद राव जादव उर्फ राजू (जयशंकर रिफाइनरी ज्वेलरी शॉप) और अनीश छेत्री (अपर्णा ज्वेलरी शॉप) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण को बरामद किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 3 किलोग्राम से अधिक चांदी और सोना (आभूषण और बार), नकद 73,710 रुपए, सोना पिघलाने के उपकरण और डिजिटल वजन करने वाली मशीनें जप्त की गई है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी