ट्रक ने फैक्ट्री के अंदर गार्ड को कुचला, मौत
फतेहपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। जनपद में औंग थाना क्षेत्र के एक फूड फैक्ट्री में शुक्रवार को मैदा उतारने आए ट्रक की चपेट में आकर सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों के साथ ग्रामीणों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ करते हुए जमकर हंगामा काटा। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल फैक्ट्री में पहुंची और आक्रोशितों को समझा—बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
औंग थाना क्षेत्र के गोकुल फूड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में मैदा उतारने गए एक ट्रक के चालक ने ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सत्येंद्र सिंह चौहान (48) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के एक घंटे बाद भी न तो फैक्ट्री का काम रोका गया और न ही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। फैक्ट्री में काम कर रहे किसी कर्मचारी ने इसकी सूचना सिक्योरिटी गार्ड के परिजनों को दे दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने कम्पनी के अधिकारियों का यह रवैया देखते हुए नाराजगी जाहिर की और हंगामा करते हुए फैक्ट्री में तोड़फोड़ करने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही औंग, कल्याणपुर एवं बकेवर थाने का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे, किंतु जब परिजन नहीं माने तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी वीर सिंह ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र