home page

यमुनानगर में ट्रैक्टर स्टंट बना त्रासदी, 13 वर्षीय बच्ची ने गंवाईं पैर की उंगलियां

 | 

यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के फर्कपुर थाना क्षेत्र से घोर लापरवाही और संवेदनहीनता का एक मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चालक की खतरनाक स्टंटबाजी ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आरोप है कि चालक ने 13 वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर की लिफ्ट पर खड़ा कर प्रदर्शन किया। इसी दौरान बच्ची का पैर मशीन में फंस गया। दर्द से तड़पती बच्ची चीखती रही, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका और उसे दौड़ाता रहा। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर ट्रैक्टर रुकवाया गया और बच्ची को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

इलाज के दौरान डॉक्टरों को बच्ची के पैर की दो उंगलियां और एक अंगूठा काटना पड़ा। घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है। पीड़िता की मां शमा, निवासी आईटीआई शिवपुरी-बी, ससौली रोड, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका परिवार मजदूरी पर निर्भर है और उनकी तीन संतानें हैं। घायल बच्ची रहनुमा कक्षा पांच में पढ़ती है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पड़ोसी तनवीर, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली से लोहे का सामान ढोने का काम करता है, शराब के नशे में अक्सर गली में तेज और लापरवाही से वाहन चलाता था। वह बच्चों को ट्रैक्टर पर चढ़ाकर स्टंट दिखाने की आदत रखता था, जिससे कई बार हादसे की आशंका जताई गई, लेकिन चेतावनियों के बावजूद उसने अपना व्यवहार नहीं बदला। पुलिस के अनुसार, शिकायत प्राप्त होने के करीब दो माह बाद मंगलवार की रात आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और लापरवाही से गंभीर चोट पहुंचाने के आरोपों के तहत जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार