जींद में कोर्ट के प्यादे ने जहर निगलकर की आत्महत्या,वीडियो वायरल

डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों को ठहराया जिम्मेदार
जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। कोर्ट में प्यादे के पद कार्यरत कर्मी ने जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले मृतक ने स्वयं का एक वीडियो भी बनाया। जिसमें मृतक ने जहर निगला हुआ है और वो उल्टियां कर रहा है। गुरूवार को पीजीआई में मृतक की मौत हो गई। वीडियों में जहर निगलने के लिए डीएसपी, दो सब इंस्पेक्टर व एक बर्खास्त पुलिसकर्मी को जिम्मेवार ठहराया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। मृतक के परिजनों ने एसपी राजेश कुमार से मिल कर मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक बेटा व बेटी का पिता है।
गांव खरकरामजी निवासी राजेश जिला अदालत में प्यादे के पद पर कार्यरत था। जिसने गत दिवस संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात देख पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। जहां पर गुरुवार को उसकी मौत हो गई। जिसके साथ मृतक की वीडियो भी वायरल हुई। जिसमें मृतक बता रहा है कि पुलिस के सब इंसपेक्टर मिर्चपुर निवासी नरेश तथा उसका पुलिस से बर्खास्त साला गांव निडानी निवासी महाबीर ने षडय़ंत्र रचा है। जो कोर्ट से दस्तावेज मंगाते थे, खुलासा करने के लिए। डीएसपी जितेंद्र राणा को बहकाए हुए थे। सुरेंद्र एसआई का भी इसमें रोल है। जिसमें फिर से चारों के नाम मृतक वीडियो में दोहराता है।
वीडियो रिकार्ड के दौरान उसकी हालात बिगड़ जाती है ओर उसकी मौत हो जाती है। गुरूवार को मृतक राजेश का भाई अशोक गांव खरकरामजी के मौजिज लोगों को साथ लेकर एसपी राजेश कुमार से मिले। अशोक ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने डीएसपी सहित चारों पुलिसकर्मियों व बर्खास्त पुलिसकर्मी ने षडय़ंत्र के तहत उसके भाई को षडय़ंत्र के तहत फंसा कर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। इस षडय़ंत्र में चार पुलिसवालों के भी नाम दिए हैं। एसपी राजेश कुमार ने मृतक परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव का पीजीआईएमएस रोहतक में पोस्टमार्अम करवाया गया है। डीएसपी अमित भाटिया ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा