home page

शाहजहांपुर में 4 लाख 61 हजार रूपये के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

 | 
शाहजहांपुर में 4 लाख 61 हजार रूपये के नकली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार


शाहजहांपुर, 23 जून (हि.स.)। चौक कोतवाली पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लाख 61 हजार रूपये के नकली नोट,एक कार, एक मोटरसाइकिल, लेमिनेशन मशीन, लैपटॉप, प्रिंटर, कागज आदि सामान बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना चौक कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जनपद मुरादाबाद निवासी नफीस , उत्तराखण्ड के जनपद उधम सिंह नगर निवासी पंकज गंगवार तथा जनपद शाहजहांपुर निवासी निखिल मिश्रा को नेशनल हाइवे से उमरगंज जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है।आरोपितों के कब्जे से पांच सौ रुपये के 840 नोट, सौ रुपये के 370 नोट, पचास रुपये के 64 नोट तथा बीस रुपये के 40 नोट तथा नकली नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद हुआ है।

एसपी ने बताया कि गैंग का सरगना डॉक्टर नफीस है जिसने रामपुर निवासी जाकिर से नकली नोट छापना सीखा था। यह लोग 2018 से नकली नोट तैयार कर ब्रोकरों के माध्यम से आसपास के जनपदों में नकली नोटो को खपाते थे। यह लोग शाहजहांपुर में नकली नोटों का कारोबार फैलाने चाहते थे। इसलिए निखिल मिश्रा ने अन्य दोनों आरोपितों काे किराये पर कमरा दिलाने के लिए बुलाया था।

आरोपितों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस उनके ब्रोकरों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा