पुलिस पर हमला करने वाले तीन और आरोपित गिरफ्तार
हमीरपुर 05 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव के पुरवा में सिपाही को बंधक बनाकर लाठियों डंडों से पीट पीट कर अधमरा करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों को मनकी तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा। वंही अब तक 8 आरोपितों की गिरफ्तारी पुलिस कर चुकी है।
बांकी 11 नामजद आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मनकी तिराहे पर बाहर जाने की फिराक में खड़े आरोपितों की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने उपनिरीक्षक अजय वर्मा, उप निरीक्षक अशर्फी लाल, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कौशल झा, सूर्यप्रकाश गिरी, सौरभ सिंह जसपाल की टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। जिसमें रामसेवक, रामकरण निवासीगण उमराहट पुरवा व राम प्रकाश निवासी ग्राम हरदौली, थाना सजेती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि शीघ्र ही अन्य सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

