home page

ड्रग तस्करों के खिलाफ दार्जिलिंग ज़िला पुलिस की मुहिम, तीन गिरफ्तार

 | 

सिलीगुड़ी, 19 जनवरी (हि.स)। दार्जिलिंग ज़िला पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की कार्रवाई में पिता–पुत्र समेत कुल तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद साहिद और उसके बेटे मोहम्मद समद, तथा उमेश राय के रूप में हुई है। तीनों ही खोरीबाड़ी के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी चौकी की पुलिस ने खोरीबाड़ी के कॉलोनी मोड़ स्थित राज्य सड़क पर रविवार देर रात अभियान चलाया। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर पुलिस ने 305 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।

मामले में एक नाबालिग सहित कुल तीन लोगों को मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि ये आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों के कारोबार से जुड़े हुए थे। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपितों को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूरे मामले की गहन जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार