सिरसा: तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, चूरापोस्त व अफीम बरामद
सिरसा, 17 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले क्षेत्र से तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चूरापोस्त व अफीम बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तस्करों की पहचान डबवाली निवासी रोमी सिंह, सिरसा निवासी अजय कुमार व फतेहाबाद निवासी विक्रम के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव सकताखेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान भारतमाला पुल के नीचे एक युवक प्लास्टिक का थैला लेकर खड़ा था जो कि पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से नौ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में तस्कर की पहचान रोमी सिंह के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस ने अजय कुमार को 252 ग्राम अफीम सहित सिरसा शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एंटीं नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पुलिसगश्त के दौरान नेशनल कॉलेज सिरसा क्षेत्र मे मौजूद थी। इसी दौरान सामने से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को जांच के लिए रोका और तलाशी ली तो उसके कब्जे से अफीम बरामद हुई।
इसके अलावा पुलिस ने सात ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर आरोपी को ऑटो मार्केट सिरसा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विक्रम निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई है। गौरतलब है कि पुलिस नेे आरोपी बिंदु भूषण को हेरोइन सहित गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह विक्रम निवासी जिला फतेहाबाद से हेरोइन लेकर आया था। जांच के दौरान पुलिस ने विक्रम को फतेहाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

