खेत से मोटर, पैनल और छह सोलर प्लेट की चोरी
बाक्सा (असम), 30 मार्च (हि.स.)। बाक्सा जिले के बारापेटा इलाके में चोरों के आतंक से स्थानीय किसान बेहद परेशान हैं। किसानों ने रविवार को बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए सौर शक्ति चालित मोटर, नियंत्रक के अलावा छह बड़े सोलर पैनल चोर चुरा कर फरार हो गए।
किसन खेतों में सिंचाई करने के लिए बारापेटा के आमगुड़ी निवासी प्रणाली रामसियारी गयारी ने अपने खेत में सौर शक्ति से चलने वाला मोटर लगाया था। पानी का मोटर चोरी होने की वजह से किसान का परिवार काफी परेशान हैं।
वही स्थानीय किसानों का कहना है कि इलाकों में चोरों का उपद्र काफी बढ़ गया है। जिसकी वजह से स्थानीय किसान काफी परेशान हैं। घटना के संबंध में लाबदांगगुरी पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी