home page

युवक ने पहले आग के हवाले की बाइक फिर खुद काे गाेली मार कर दी जान

 | 
युवक ने पहले आग के हवाले की बाइक फिर खुद काे गाेली मार कर दी जान


युवक ने पहले आग के हवाले की बाइक फिर खुद काे गाेली मार कर दी जान


युवक ने पहले आग के हवाले की बाइक फिर खुद काे गाेली मार कर दी जान


महोबा, 02 अगस्त (हि.स.)। जनपद में युवक ने पत्नी से झगड़ा के बाद अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पनवाड़ीे थाना क्षेत्र के नकरा गांव निवासी दीपू (35) ने पत्नी से विवाद के बीच घर के बाहर खड़ी अपनी बाइक में आग लगा दी और उसके बाद अंदर आकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की दो संतानों में बेटी मधु (08) और एक बेटा देव (06) है।

थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच में प्रथमदृष्टया घटना की वजह पति—पत्नी के बीच का विवाद है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / दीपक वरुण / Siyaram Pandey