home page

रेलवे ट्रैक के पास मिला अधेड़ का शव

 | 

मीरजापुर, 23 जून (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के समसपुर स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के सामने सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का क्षत-विक्षत शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

चुनार थाना कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि घटना देर रात की है। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे शव को क्षत-विक्षत हालत में देखा और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया।

मृतक ने सफेद शर्ट और नीला लोअर पहन रखा था। मौके पर कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है।

कोतवाल के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या या हादसे का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा