home page

नरवाना में सूरजभान हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

 | 
नरवाना में सूरजभान हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार


जींद, 18 अप्रैल (हि.स.)। सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने धर्म सिंह कालोनी नरवाना निवासी सूरजभान की हत्या के मामले में कारवाई करते हुए हत्यारे राहुल को कुछ ही घंटों बाद खोज निकाला। आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए भागता फिर रहा था लेकिन सीआईए टीम ने आरोपी को काबू कर लिया।

डीएसपी अमित भाटिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गत 16 अप्रैल को धर्म सिंह कालोनी वासी सूरजभान की आरोपित राहुल ने आपसी कहासुनी के बाद रॉड से चोटें मार कर हत्या कर दी थी।

सूरजभान की मौत के बाद आरोपित फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की तलाश के लिए सीआईए प्रभारी नरवाना की एक विशेष टीम नियुक्त की थी। सीआईए टीम ने तुरंत प्रभाव से जांच शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपित हत्या करने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए छिपता फिर रहा था।

सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि आरोपित राहुल अपने किसी परिचित के पास नरवाना आने वाला है। सीआईए टीम ने तुरंत मुखबिर की बताई जगह पर ट्रैप लगाया और जैसे ही आरोपित नरवाना में आया तो सीआईए टीम ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा