पता पूछने के बहाने रूके बदमाश युवक को गोली मार भागे
जयपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दौलतपुरा थाना इलाके में बुधवार देर शाम को घर के बाहर खड़े युवक को दिनदहाड़े बदमाश गोली मारकर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक का मणिपाल हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रुके थे। पुलिस फायरिंग कर गोली मारकर भागे बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी चौमूं) अशोक चौहान ने बताया कि दौलतपुरा थाना इलाके में गोली लगने से घायल लोकेश उर्फ आयन (34) दौलतपुरा के बिशनगढ़ का रहने वाला है। जिसके बांए कंधे में गोली लगने पर उसे मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जिसने पर्चा बयान में बताया कि बुधावार शाम वह घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर दो लड़के आकर उसके पास रुक कर आखेड़ा गांव जाने का रास्ता पूछा। पता बताने के दौरान पीछे बैठे लड़के ने देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। लोकेश के कंधे पर गोली लगने पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद हमलावर बाइक से तेजी से फरार हो गए। घायल लोकेश का कहना है कि वह गोली चलाने वाले दोनों लड़कों को नहीं जानता है। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि गोली लगने से घायल लोकेश उर्फ आयन अपराधिक प्रवृति से जुड़ा हुआ है। जो विश्वकर्मा इलाके में एक युवक को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने और एक शोरुम में डकैती मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस झगड़े और पुरानी रंजिश को लेकर भी जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश