home page

प्रधान के खौफ से पलायन कर गया परिवार, मुख्यमंत्री से मिला पीड़ित

 | 
प्रधान के खौफ से पलायन कर गया परिवार, मुख्यमंत्री से मिला पीड़ित


प्रधान के खौफ से पलायन कर गया परिवार, मुख्यमंत्री से मिला पीड़ित


बागपत, 5 सितंबर (हि.स.)। बागपत जिले के पलड़ा गांव में प्रधान की दबंगई से एक परिवार पलायन कर गया है। 20 दिन पूर्व प्रधान पक्ष के 20 लोगों ने परिवार को अवैध हथियारों से फायर और लाठी डंडों से हमला किया था जिसमें दोघट पुलिस ने प्रधान पक्ष लेते हुए पीड़ित को ही गांव छोडने पर मजबूर कर दिया। पीडित ने शिकायत मुख्यमंत्री से लखनउ में लगायी है।

पलड़ा गांव निवासी साहिल पुत्र यामीन ने मुख्यमंत्री को शिकायत दी है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने करीब 20 आदमियों के साथ 3 जुलाई को धारदार हथियार और तमंचे से उनके चाचा जामीन के परिवार पर हमला किया था जिसमे उनको गम्भीर चोट आई, मामले में पुलिस ने प्रधान रहीसू का पक्ष लिया और जामीन के रिस्तेदारो तक पर मुकदमें कायम कर दिये। दोनो पक्षों पर पुलिस की कारवाई हुई है। लेकिन प्रधान पक्ष के सभी आरोपी जमानत पर छूट गए है जिन्होंने गांव छोड़ने की धमकी दी। धमकी से खौफजदा जामीन के परिवार ने गांव छोड़ दिया है। पीड़ित जामीन का परिवार सामान सहित घर खाली करके पंजाब चला गया है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ से लखनउ में की गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी