विदाई के नाम पर निकले युवक की लाश चार दिन बाद जंगल में मिली, हत्या की आशंका

 | 
विदाई के नाम पर निकले युवक की लाश चार दिन बाद जंगल में मिली, हत्या की आशंका


परिजन में मचा कोहराम, तीन के खिलाफ दी गई तहरीर

मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत कम्हारी गांव के रहने वाले प्रमोद गुप्ता (26) का शव सोमवार को लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में बरामद हुआ। चार दिन पूर्व वह घर से अपनी गाड़ी लेकर विदाई कराने के बहाने निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया था। परिजन की आशंका और चिंताओं के बीच पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खानापूर्ति की, लेकिन अब युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक के बड़े भाई अमित गुप्ता ने शव की शिनाख्त की। उन्होंने बताया कि प्रमोद 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से निकला था। जब शाम तक उसका मोबाइल बंद मिला और कोई संपर्क नहीं हो सका तो परिजन परेशान हो उठे। रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 13 अप्रैल को अमित ने पड़री थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी।

परिवार वालों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले ही प्रमोद ने मड़िहान क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी सुनील मौर्य से 2.80 लाख रुपये में ब्लोरो खरीदी थी और उसमें 25 हजार रुपये खर्च कर उसे भाड़े पर चलाने लगा था। घटना वाले दिन वह विदाई कराने के नाम पर निकला, लेकिन लौट कर नहीं आया।

घरवालों का कहना है कि प्रमोद हर बार समय पर सूचना देता था, लेकिन इस बार उसकी ओर से कोई खबर नहीं आई, जिससे माता सरोजा देवी और पिता तौलन गुप्ता काफी व्यथित हो गए।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा