जींद में मिस्त्री की सरिये से वार कर हत्या
जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। नरवाना स्थित पुराना बस अड्डा के पास बुधवार शाम को कृषि उपकरण फैक्टरी के बाहर एक मिस्त्री की सरिये से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मोके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया। शहर थाना नरवाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूपी हाल आबाद धर्मसिंह कालोनी निवासी 40 वर्षीय सूरजभान नरवाना पुराना बस अड्डे के निकट कृषि उपकरण फैक्टरी में मिस्त्री का कार्य करता था। बुधवार दोपहर बाद एक व्यक्ति फैक्टरी में आया और सूरजभान को बुलाकर फैक्टरी के बाहर ले गया। दोनो की बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर व्यक्ति न वहां पड़े सरिया से सूरजभान के सिर पर वार कर दिया। जिसमें सूरजभान खून से लथपथ बेसुध हो कर गिर गया।
खून से लथपथ सुरजभान को देखकर राहगीरों ने सूचना सहयोगी कर्मियों तथा पुलिस को दी। सूरजभान को नागरिक अस्पताल लाए जाने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। नरवाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि मृतक मिस्त्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा