जींद : चार किलोग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार

 | 

जींद, 3 अप्रैल (हि.स.)। सफीदों बाईपास से दादी सती रोड पर एक व्यक्ति को काबू कर सदर थाना सफीदों पुलिस ने उसके पास से चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस पकड़े गए आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

सदर थाना सफीदों को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर सफीदों बाईपास से दादी सती रोड से पैदल गांव खेड़ा खेमावती की तरफ जाएगा।

सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियो ने दादी सती रोड पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक व्यक्ति थैला लिए दादी सती रोड पर आया, जो पुलिसकर्मियों को देखकर वापस जाने लगा। पुलिसकर्मियों ने जब व्यक्ति को काबू कर उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें से चार किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव खेड़ा खेमावती निवासी सियाराम के रूप में हुई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सियाराम के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी नरेंद्र सिह ने बताया कि गांजा के साथ पकड़े गए आरोपित से चार किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपित से यह पूछा जा रहा है कि गांजा कहां-कहां सप्लाई किया जाना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा