home page

जींद : फिरौती व झूठे यौन उत्पीडऩ मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोपित काबू

 | 
जींद : फिरौती व झूठे यौन उत्पीडऩ मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोपित काबू


जींद, 8 जनवरी (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना की टीम ने फिरौती मांगने व झूठे यौन उत्पीडऩ के मामले में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित हत्या के मामले में जेल में बंद था। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। दर्ज करवाने की धमकी देकर जबरन वसूली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफतार किया है।

पुलिस पीआरओ अमित खर्ब ने बुधवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा निवासी साहिल मंगला ने दस सितंबर 2024 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके पिता अधरंग से पीडि़त हैं, उनकी बीमारी का फायदा उठाते हुए बदमाश अमरावलीखेड़ा निवासी संजय मेरे परिवार से फिरौती की मांग कर रहा है। जिसमे एक महिला भी शामिल है। महिला उनके घर में जबरन घुस रही थी। जिसे वहां मौजूद लोगों ने रोक दिया।

महिला ने उन्हें झूठे यौन शोषण समेत अन्य आपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद हत्या के मामले में जेल बंद गाव ढाठरथ निवासी दशरथ ने उन्हें फोन पर धमकी दी और फिरौती की डिमांड की। आरोपितों ने उनके मकान का ताला तोड़ कर कब्जा कर लिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ फिरौती मागने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर महिला को गिरफतार कर लिया था। पुलिस ने अब जेल में बंद दशरथ को अदालत से प्रोटेक्शन वारट पर लेकर एक दिन के रिमांड पर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा