शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने का आरोप, मामला दर्ज
शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप लगे हैं। इसे लेकर पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोपित शिक्षक के ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाया है। मामला राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और धमकी देने के आरोप में स्कूल शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस थाना ढली में आरोपी शिक्षक खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 351(3), और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी बेटी को आरोपी शिक्षक बीते कई हफ्तों से परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी 12 फरवरी 2025 से लगातार उनकी बेटी को फोन कॉल और आपत्तिजनक संदेश भेज रहा था। पहले तो परिवार ने इस मामले को नजरअंदाज करने की कोशिश की लेकिन जब स्थिति बिगड़ती गई तो उन्होंने पुलिस का रुख किया।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि 17 अप्रैल 2025 को आरोपी ने उन्हें और उनकी बेटी को फोन पर धमकी दी और अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल उनकी बेटी की पढ़ाई और मानसिक स्थिति को प्रभावित कर रही हैं बल्कि परिवार को भी असुरक्षित महसूस हो रहा है।
शिमला के एएसपी रतन नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर ढली थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई आज रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

