युवती की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई रेप और हत्या की आशंका
उदयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है और आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ रेप करने के बाद हत्या की गई है। घटना के विरोध में परिजन और समाज के लोग कलेक्ट्रेट पर धरना देकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग कर रहे हैं।
अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह के अनुसार युवती का शव नाथीघाट के पास उसके किराए के कमरे में शुक्रवार सुबह 11 बजे मिला। कमरा अंदर से बंद था और खिड़की के जरिये कुंडी खोलकर पुलिस शव तक पहुंची। शव को एमबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
युवती के पिता ने आरोप लगाया कि शव पर चोट के निशान थे, माथे पर घाव था और गला दबाने जैसे लक्षण नजर आ रहे थे। उन्होंने पुलिस पर मामला दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले थाने और फिर अस्पताल बुलाने का उद्देश्य साफ नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता