home page

19.55 ग्राम संदिग्ध हेरोइन और नकदी के साथ आरोपित गिरफ्तार

 | 
19.55 ग्राम संदिग्ध हेरोइन और नकदी के साथ आरोपित गिरफ्तार


नलबाड़ी (असम), 27 अप्रैल (हि.स.)। नलबाड़ी पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने रविवार को बताया कि स्टेशन रोड, सोनपुर के पास एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरेश दास नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 19.55 ग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक मोटरसाइकिल (एएस-14आर-9076) और 2,180 रुपये नकद जब्त किए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुरेश दास लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त था। प्रारंभिक पूछताछ में सुरेश ने कुछ अहम जानकारियां भी पुलिस को दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस अन्य संभावित आरोपितों की तलाश कर रही है। बरामद हेरोइन की गुणवत्ता और बाजार मूल्य का आकलन करने के लिए उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि सुरेश दास के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि नलबाड़ी जिले में नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा ताकि इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश