home page

एसटीएफ व सोनवर्षा पुलिस ने पचास हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 | 
एसटीएफ व सोनवर्षा पुलिस ने पचास हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


सहरसा, 2 अगस्त (हि.स.)।

जिले के सोनवर्षा राज थाना के जम्हरा गांव निवासी 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गुण सागर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिमरी बख्तियारपुर थाने में शुक्रवार को डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसटीएफ एवं सोनवर्षा राज पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत गुणसागर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि यह बीते 9 महीने से फरार चल रहा था। सोनवर्षा राज थाने में इसके विरुद्ध लूट, आर्म्स एक्ट एवं अन्य विभिन्न धाराओं में सहित 10 मामलों में दर्ज है। फिलहाल इसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर चंडी स्थान से जम्हरा जाने वाली सड़क पर के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह सोनवर्षा राज थाना कांड संख्या 288/23 में फरार चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी