home page

देशी कट्टा के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा युवक

 | 
देशी कट्टा के साथ एसएसबी के हत्थे चढ़ा युवक


सिलीगुड़ी, 10 दिसंबर (हि.स)। फांसीदेवा के मौलानी आमबाड़ी हाट क्षेत्र में स्पेशल नाका चेकिंग के दौरान एक युवक को देशी कट्टा के साथ पकड़ा गया है। शास्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41वीं बटालियन के जवानों ने युवक को पकड़ा है। पकड़े गए शख्स की पहचान राजाबुल मोहम्मद के रूप में हुई है, जो इस्लामपुर के रामगंज का निवासी है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवक मंगलवार रात उत्तर दिनाजपुर से फांसीदेवा में देशी कट्टा और एक राउंड कारतूस लेकर आया था। उसका उद्देश्य हथियार को आगे किसी के हाथ में सौंपना था। उससे पहले युवक एसएसबी के हत्थे चढ़ा गया।

एसएसबी ने आरोपित युवक को फांसीदेवा थाने के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। फांसीदेवा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार