लखनऊ में थूक कर दूध देने वाला मोहम्मद शरीफ गिरफ्तार

लखनऊ, 05 जुलाई(हि.स.)। गोमती नगर थाना क्षेत्र के विनय खण्ड निवासी लव शुक्ला के घर पर दूध देने आए पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ ने डिब्बा के अंदर थूक दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और जिसे लव शुक्ला ने अपनी आंखों से देखा। वर्षो से दूध दे रहे मोहम्मद शरीफ के इस हरकत पर लव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण घटना को अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी को बताया। शिशिर ने पीड़ित लव को अपने साथ में ले जाकर गोमती नगर थाने में तहरीर दी। जिसके कुछ मिनटों के बाद ही मल्हौर निवासी पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा में प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लोगों के घरों में दूध पहुंचाने वाले पप्पू नाम के मुस्लिम दूधवाले ने थूक कर दूध दिया। ये पूरी तरह अपराध है। इस तरह का अपराध समाज में माफी के लायक नहीं है। लव शुक्ला के घर पर प्रतिदिन थूका गया दूध देने वाले पप्पू ने आज तक अपना असली नाम भी छुपाया हुआ था। जो अपराध है। इस कारण गोमती नगर थाने में तहरीर देकर पप्पू उर्फ मोहम्मद शरीफ के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तत्काल ही कार्रवाई करते हुए पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे इस तरह की घटना की वजह पूछ रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र