कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बहादुरगढ़ निवासी मनोज राठी (33) के रूप में हुई है। आरोपित हत्या के एक मामले समेत आर्म्स एक्ट के दो मामलों में वांछित था और देश से फरार होकर विदेश चला गया था। अदालत द्वारा उसे भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका था। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि फरवरी 2024 में आरोपित देश छोड़कर फरार हो गया था। इसके बाद उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराया गया और लुक आउट सर्कुलर खोला गया। 09 जनवरी 2026 को एलओसी के आधार पर उसे आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली पर इंटरसेप्ट कर गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 04 फरवरी 2024 को मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले दो आरोपित अंकित मिश्रा और जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 12 अवैध पिस्तौल बरामद की गई थीं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि ये हथियार दिल्ली में मनोज राठी और उसके साथियों को सप्लाई किए जाने थे। उसी दौरान मनोज राठी फरार हो गया था। जांच में सामने आया है कि मनोज राठी वर्ष 2019 में कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संपर्क में आया और उसके लिए अपराध करने लगा। वर्ष 2021 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नजफगढ़ इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी। इस मामले में वह करीब तीन साल जेल में रहा और बाद में जमानत पर बाहर आया। जमानत के बाद उसने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार मंगवाकर गैंग को सप्लाई करना शुरू कर दिया। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया कि आरोपित से पूछताछ जारी है और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के साथ उसके आगे-पीछे के सभी नेटवर्क और लिंक की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से गैंग की अवैध हथियार सप्लाई चेन और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

