बेटे ने ईंट से प्रहार कर की अपनी मां की हत्या
धौलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार करते हुए एक कलियुगी बेटे से ईंट का प्रहार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। धौलपुर जिले के राजाखेडा उपखंड क्षेत्र के गांव बसई घीयाराम में बुधवार तडके मां और बेटे के बीच में किसी बात पर कहासुनी के बाद में यह वारदात हुई। वारदात के बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में लिया है।
राजाखेडा थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि राजाखेडा थाना इलाके के गांव बसई घीयाराम में संजय कुमार की अपनी मां सोनर्दई के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात पर गुस्साए संजय ने बुधवार सुबह ईंट से अपनी मां सोनदेई के सिर पर कई प्रहार किए। जिससे करीब 55 साल की सोनदेई की मौके पर ही मौत हो गई। संजय के गुस्से को देखते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों में से कोई भी सोनदेई को बचाने नहीं आया। पुलिस ने संजय को हिरासत में लिया है तथा पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने मृतका सोनदेई के शव को राजाखेडा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पडताल में आरोपित संजय के मानसिक रुप से बीमार होने तथा बीते करीब दो साल से उसका इलाज चलने की बात भी सामने आई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

